HPPSC Group C Recruitment 2025 Notification Out For Junior Office Assistant Posts

HPPSC Group C Recruitment 2025 : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA IT) के पदों पर 06 रिक्तियों को भरने के लिए आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उमीदवार Himachal Pradesh Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। HPPSC Group C Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 28 फरवरी 2025 से शुरू कर दी है जो की 27 मार्च 2025 तक चलेगी। उसके बाद लिखित परीक्षा का आयोजन होगा जिसकी जानकारी जल्द ही हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

HPPSC Group C Recruitment 2025 Overview

Recruitment Bodyहिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग
Advertisement No26/2-2025
Post Nameजूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA IT)
Total Posts06
Apply Online Start Date28 फरवरी 2025
Apply Online Last Date27 मार्च 2025
Mode of Applyऑनलाइन
SalaryPay Band Level – 4 (Rs. 20600 – 65500)
CategoryHPPSC Group C Recruitment 2025
Official Websitehttp://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/
हमारे WhatsApp Channel के साथ जुडें…WhatsApp Channel
Latest HP Govt JobsClick Here

HPPSC JOA IT Recruitment 2025 Last Date

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 28 फरवरी 2025 को जारी की गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन 28 फरवरी 2025 से आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थी आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 27 मार्च 2025 तक कभी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

EventDates
Apply Starting Dates28 फरवरी 2025
Apply Last Dates27 मार्च 2025
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HPPSC Group C Vacancy 2025

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के लिए ग्रुप-C के पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसमें कुल 06 रिक्तियों की पेशकश की गई है।

Name of PostVacancy
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA IT)6

Qualification

Name of PostQualification
जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (JOA IT)10+2 Pass
or
10th Pass + Diploma/Certificate
from an Industrial Training Institute (ITI) in Information Technology (IT)

Typing Speed 30 words per minute in English or 25 words per minute in Hindi

Application Fee

CategoryFee
Unreserved (UR) & Other States600.00
SC, ST, OBC and EWS150.00
Ex-Servicemen & Female candidates.No Fee

Age Limit

Between 18 to 45 years. Age of a candidate shall be reckoned as on 01-01-2025.

How to Apply for the HPPSC JOA IT Job 2025?

अपना आवेदन पूरा करने के लिए इन चरणों का पालन करें:

  1. सबसे पहले उमीदवार को HP Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट http://www.hppsc.hp.gov.in/hppsc/ पर जाना होगा
  2. उसके बाद लॉग इन सेक्शन पर जाना होगा
HPPSC Group C Recruitment 2025 Notification Out For Junior Office Assistant Posts
  1. अगर आप पहली बार HPPSC का फॉर्म भर रहे हैं तो आपको पहले OTR (One Time Registration) करना अनिवार्य है
  2. OTR करने पर आपको लॉग इन आई डी मिलेगी उसको लॉग इन सेक्शन में दाल कर सबमिट करना होगा
  3. अब आपने ऑनलाइन आप्लिकतिओन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भर लें।
  4. हाल ही में खींची गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर, हस्ताक्षर और शैक्षिक प्रमाण पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. साथ ही आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  6. फॉर्म जमा करने से पहले जानकारी को दोबारा जाँच लें।
  7. अंत में ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंटआउट लें।

Important Links

Official NotificationDownload pdf
Apply LinkClick Here

HPPSC Group C Vacancy 2025-FAQ’s

HPPSC Group C JOA IT के लिए आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

HPPSC Group C JOA IT के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है ?

27 मार्च 2025