HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship : सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए सुनेहरा मौका, 4000-6000 रूपए प्रतिमाह छात्रवृति

HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship : हिमाचल प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों के लिए HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship 2024-25 शुरू की है। इस योजना में, राज्य सरकार सरकारी स्कूलों के कक्षा 6वीं, 7वीं, 8वीं में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। राज्य सरकार पूरे राज्य में प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस योजना को लागू करेगी। इस लेख में, हम आपको HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship की पूरी जानकारी के बारे में बताएंगे।

HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship Overview

Name of Instituteहिमाचल प्रदेश राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
छात्रवृत्ति का नामस्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना
लाभार्थिसरकारी प्राथमिक स्कूल के 5वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए
स्कॉलरशिप राशिकक्षा के अनुसार 4 से 6 हजार रुपए प्रतिमाह
आवेदन करने की अंतिम तिथि20 January, 2025
आवेदनस्कूल के माध्यम से ऑफलाइन करना होगा।
शैक्षणिक सत्र2024-2025
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://himachalservices.nic.in/scert/en-IN/index.html

Read More : हिमाचल प्रदेश में 10वीं, 12वीं, डिग्री धारक के लिए नौकरियां

HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए सुनेहरा मौका, 4000-6000 रूपए प्रतिमाह छात्रवृति
HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship

हि.प्र. के सरकारी विद्यालयों की पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना (HPSJMMSS) का उद्देश्य प्रारम्भिक वर्षों में ही प्रतिभा की पहचान करना और उसका पोषण करना है। हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा के अंतर्गत दो चरण की चयन प्रक्रिया में एक सौ (100) चयनित मेधावी छात्रों को शीर्ष मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी सोलन. हि.प्र.) को हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में दो चरणों में आयोजित होने वाली इस राज्यस्तरीय परीक्षा को आयोजित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिसमें 100 छात्रों का चयन, प्रारंभिक निदेशालय शिक्षा हि.प्र. की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध योजना के अनुसार जिलेवार कोटा लगाने के बाद विशुद्ध रूप से सर्वोच्च योग्यता के आधार पर किया जाएगा। वर्तमान में जिलेवार छात्रवृत्ति संख्या इस प्रकार है:-

  • बिलासपुर 05,
  • चंबा= 12,
  • हमीरपुर 05,
  • कांगड़ा= 14,
  • किन्नौर 01,
  • कुल्लू-08,
  • लाहौल-स्पीति=01,
  • मंडी=14,
  • शिमला= 11,
  • सिरमौर = 11,
  • सोलन=11,
  • ऊना=07

HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship – Benefits

एक सौ (100) छात्रवृत्तियां हि. प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति द्वितीय चरण परीक्षा में योग्यता के आधार पर तीन वर्षों (छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक) के लिए निम्नानुसार प्रदान की जाएंगी:

  • 4000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, 12 महीने के लिए छठी कक्षा में
  • 5000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, 12 महीने के लिए सातवीं कक्षा में
  • 6000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति, 12 महीने के लिए आठवीं कक्षा में

HP Swaran Jayanti Middle Merit ScholarshipSelection Criteria

HP Swarna Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme 2024-25 प्रदान करने के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में दो चरण होंगे, जो कि निम्नलिखित हैं।

प्रथम चरणः प्रथम चरण एक स्क्रीनिंग परीक्षा है। इस परीक्षा में सरकारी विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला कोई भी विद्यार्थी परीक्षा दे सकता है। प्रथम चरण परीक्षा हिमाचल प्रदेश के लगभग 400 परीक्षा केंद्रों पर 2 मार्च, 2025 (रविवार) को आयोजित की जाएगी। प्रत्येक शैक्षणिक खंड (ब्लॉक) में अधिकतम चार सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र होंगे ताकि सभी छात्र परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुँच सकें। इस परीक्षा में छात्रवृत्ति की कुल संख्या के पांच गुणा अर्थात लगभग 500 छात्रों को जिला कोटा के अनुसार) हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (एस.जे.एम.एम.एस.ई.) के द्वितीय चरण की परीक्षा में बैठने के लिए चयनित किया जाएगा।

द्वितीय चरणः इस योजना के अन्तर्गत परीक्षा के पहले चरण में चयनित छात्र अपने संबंधित जिलों के अधिसूचित राजकीय महाविद्यालयों में एससीईआरटी, सोलन (हिमाचल प्रदेश) द्वारा आयोजित द्वितीय चरण की परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे। जो छात्र द्वितीय चरण की परीक्षा में जिला कोटा के अनुसार शीर्ष मेरिट में आयेंगे, वे छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे।

SHP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship – Important Dates

कक्षा प्रभारी द्वारा संबंधित सी.एच.टी./बी.ई.ई.ओ. के पास ऑफ़लाइन मोड में पूर्ण आवेदन पत्र जमा करना10 दिसंबर, 2024 से 10 जनवरी, 2024 तक
संबंधित बी.ई.ई.ओ. द्वारा छात्र डेटा को ऑनलाइन मोड में अपलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध सक्रिय रहेगा11 दिसंबर, 2014 से 20 जनवरी, 2025 तक
संबंधित बी.ई.ई.ओ. द्वारा सत्यापित छात्र डेटा को पोर्टल (ऑनलाइन) पर अपलोड करने की अंतिम तिथि (परीक्षा केंद्रों की ड्रॉपडाउन सूची पोर्टल पर उपलब्ध होगी)20 जनवरी 2025
हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति चरण-1 परीक्षा तिथि (शैक्षणिक सत्र 2024-25 में हिमाचल प्रदेश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए2 मार्च, 2025 (रविवार)
हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति चरण-2 परीक्षा तिथि (प्रथम चरण स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा-2024-25 में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के लिए)प्रथम चरण की परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद एस.सी.ई.आर.टी. हि.प्र. द्वारा घोषित किया जाएगा

HP Swaran Jayanti Middle Merit Scholarship : Important Links

Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here